अमरोहा, जून 6 -- वेव शुगर मिल कर्मी से हुई 12.60 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में साइबर थाना पुलिस ने एक और आरोपी एहतेशाम उर्फ जूबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के पास से तीन फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक व एटीएम कार्ड के अलावा सिम कार्ड भी मिले हैं। पूरे मामले में कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच में जुटी पुलिस को अब गांव श्योनली निवासी गैंग के सरगना आकिब की तलाश है जो फिलहाल दुबई में बताया जा रहा है। पुलिस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गैंग के ट्रेस होने के बाद पीड़ित मिल कर्मी के खाते में 12.26 लाख रुपये वापस आ गए थे। साइबर ठगी टेलीग्राम एप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट का लिंक भेजकर की गई थी। मूलरूप से आंध्र प्रदेश निवासी वेंकट राम रेड्डी बछरायूं थाना क्षेत्र में संचालित वेव शुगर मिल में कर्मी हैं। बीत...