अमरोहा, अगस्त 4 -- पेराई सत्र 2024-25 में वेव शुगर मिल धनौरा ने 139.76 लाख कुंतल गन्ना खरीदा था। इसके सापेक्ष 93 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान मिल ने जुलाई माह में दिया था। बकाया 33.80 करोड़ रुपये का भुगतान भी सोमवार को कर दिया है। मिल प्रबंधन ने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान के लिए चीनी मिल को बैंक से ऋण लेना पड़ता है, जिसके बदले मिल को चीनी बैंक बंधक करनी पड़ती है। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण न होने के चलते भुगतान में देरी हुई। डीएम तथा मुख्यालय को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए डीसीओ ने बैंक व मिल प्रबंधन से बात कर ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया शीघ्र करवाई, जिसके बाद भुगतान संभव हो सका। डीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिले में संचालित सभी चीनी मिलों ने किसानों का शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है, जो कि मंडल मुरादाबाद में श्रेष्ठ है।

हिंदी...