अमरोहा, अप्रैल 30 -- वेव शुगर मिल ने छह मार्च तक का पौने 12 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को कर दिया है। वहीं भारतीय किसान यूनियन का आरोप है कि शुगर मिल एक अप्रैल तक चली थी। बकाया भुगतान में से केवल तीन दिन का ही भुगतान किया गया है। गौरतलब है कि वेव शुगर मिल का वर्ष 2024-25 का पेराई सत्र बीती एक अप्रैल को समाप्त हो गया था। किसान संगठन बीते कुछ दिनों से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग कर रहे थे। इस पर वेव शुगर मिल ने छह मार्च तक का 11 करोड़ 72 लाख रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया है। उधर, भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन में नाराजगी है। भारतीय किसान यूनियन असली गुट के मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह ने कहा कि शुगर मिल ने केवल तीन दिन का भुगतान किया है। किसान परेशान है, शुगर मिल भुगतान में आनाकानी कर रही है। टिकैत गुट के प्रदे...