मधुबनी, जुलाई 24 -- राजनगर। राजनगर थाना क्षेत्र के वेल्हबार दुर्गा मंदिर में मंगलवार की रात चोरी की वारदात हुई। घटना में बदमाश ने मंदिर की दानपेटी चुराकर ले गया। हालांकि शक के आधार पर चोर को पकड़ लिया गया। एवं उसके पास से दानपेटी सहित चोरी हुए रूपये बरामद कर लिये गये। पकड़े गए चोर मो अरशाद वेल्हबार गांव का हीं रहनेवाला है। थानेदार सचिन कुमार ने घटना की जानकारी दी। बताया कि मामले में मंदिर के पुजारी दिनेश झा के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक मो अरशाद बीते 3-4 दिन से मंदिर परिसर का रेकी करता था। 22 जुलाई की रात दानपेटी की चोरी हुई। 23 जूलाई की सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मो अरशाद से घर पहुंचकर छानबीन किया तो अरशाद के जेब से 418 रूपया एवं उसके परिवारजनों के पास से 1388 रूपया बरामद हुआ। दानपेटी उसके घर क...