जमशेदपुर, मई 20 -- जमशेदपुर। टाटानगर समेत गार्डेनरीच, भुवनेश्वर व बिलासपुर जोन से गंभीर बीमारियों की इलाज के लिए वेल्लोर जाने वाले रेलकर्मियों को अब ठहराने के लिए होटल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मेंस कांग्रेस नेता शशि रंजन मिश्रा ने बताया कि, रेलवे अर्बन बैंक की नई कमेटी ने 10 कमरे वेल्लोर के होटल में बुक किया है, जहां रुककर रेलकर्मी इलाज करा सकते हैं। बताया जाता है कि, रेलवे अर्बन बैंक ने पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर भी हॉलीडे होम खोला है, जहां घूमने जाने वाले रेलकर्मी ठहरते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...