रुद्रपुर, मई 18 -- पूर्व सैनिक संगठन की त्रैमासिक खुली बैठक में की गई अपील शांतिपुरी, संवाददाता। पूर्व सैनिक संगठन की त्रैमासिक खुली बैठक रविवार को सैनिक मिलन केन्द्र में हुई। संगठन विस्तार, पूर्व सैनिकों को भारत सरकार से मिलने वाली सैनिक वेलफेयर योजनाओं की जानकारी और रिकार्ड संशोधन पर चर्चा की गई। जिला सैनिक लीग अध्यक्ष देवी दत्त उपाध्याय ने पूर्व सैनिकों से सरकार की वेल्फेयर योजनाओं का लाभ लेने को पारिवारिक रिकार्ड सही रखने की अपील की। कहा कि कई पूर्व सैनिकों के रिकार्ड में विसंगतियां होने पर उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे सैनिकों को संगठन के पदाधिकारियों और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से मदद लेकर जल्द से जल्द रिकार्ड सही कराना चाहिए। संगठन अध्यक्ष दिगम्बर प्रसाद जोशी ने आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों के लिए धन्यवाद प्रस्...