गोपालगंज, मई 14 -- फॉलोअप ग्रामीणों को भी नहीं लगी भनक, पुलिस की छापेमारी से खुला राज ईश्वरपुर गांव में पुनकेश बैठा के घर से मिले थे कई अवैध हथियार गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पुलिस को मिले कई अहम सुराग कुचायकोट। एक संवाददाता कुचायकोट थाना क्षेत्र के इसुआपुर में एक वेल्डिंग मशीन की दुकान के आड़ में अवैध रूप से हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। इस बात की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को भी नहीं थी। ग्रामीणों को सिर्फ इतना पता था कि यहां भवन निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों के लिए वेल्डिंग का काम होता है। लेकिन जब यह सनसनीखेज जानकारी सामने आई, तो गांव में हड़कंप मच गया। यह खुलासा तब हुआ जब ईश्वरपुर गांव में पुनकेश बैठा के घर से कई निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध हथियार बरामद हुए थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की आपूर्ति कह...