मुरादाबाद, मई 29 -- मझोला थाना की जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार रात गैस वेल्डिंग का काम करने वाले शाहरुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार सुबह घर से 100 मीटर दूर एक दुकान के चबूतरे पर मिला। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से जांच कराने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया। बहन की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमेबाजी की रंजश में हत्या करने का केस दर्ज किया है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रंजिश के अलावा दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...