बोकारो, नवम्बर 19 -- चंदनकियारी। बरमसिया ओपी के बोदमा मोड़ स्थित राजू वेल्डिंग दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख आठ हजार रूपये का मशीन चुराने का मामला प्रकाश में आया है। दुकान के संचालक अबुल कलाम अंसारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि विगत 18 नवंबर को उन्होंने हर दिन की भांति शाम को दुकान बंद करके अपने घर नौडीहा गए। बुधवार 19 नवम्बर को जब दुकान पहुंचे और दुकान खोलने पहुचे तो देखे कि पक्का ईट का दिवाल काटकर अज्ञात चोरों ने चार मशीन चुरा लिया है। जिन मशीनों की चोरी हुई उनमें मिनी वेल्डिंग मशीन तीन पीस,हैंड ड्रील मशीन दो पीस,हेमरड ड्रील मशीन एक पीस एवं हैंड जेनेरेटर मशीन तीन पीस एवं अन्य सामग्री जिसका कीमत लगभग 15 हजार यानी कुल एक लाख आठ हजार रूपये का मशीन समेत अन्य सामग्री की चोरी होने की लिखित जानकारी ओपी प्रभारी को दी ग...