बुलंदशहर, जनवरी 22 -- क्षेत्र के तहसील रोड पर वेल्डिंग की चिंगारी से स्कूटी में आग लग गई। लोगों ने कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नगर के सुभाष मार्ग निवासी संजय ने बताया कि वह गुरुवार को तहसील मार्ग स्थित चर्च के निकट अपनी स्कूटी लेकर आया था। जहां उसे स्कूटी में वेल्डिंग का कार्य कराना था। इसी दौरान अचानक वेल्डिंग करते समय चिंगारी से उनकी स्कूटी में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। साथ ही स्थानीय लोग एकत्र हो गए। उन्होंने किसी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब आधा घंटे में पानी डालते हुए आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद पीड़ित स्कूटी को ई-रिक्शा लादकर अपने साथ ले गया। अभी पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...