नोएडा, जून 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। हबीबपुर गांव स्थित फैक्टरी में बुधवार की सुबह वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने एक गाड़ी की मदद से आग को बुझाया। सेक्टर ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हबीबपुर गांव के समीप कूलर बनाने की फैक्टरी में करीब दो महीने पहले आग लग गई थी। इसके बाद से फैक्टरी में काफी मलबा पड़ा है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी प्रबंधन द्वारा टीन शेड को वेल्डिंग मशीन से कटवा कर मलबे को हटवाना था। बुधवार की सुबह वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी मलबे में जा गिरी। इससे यहां आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। दो माह पहले भी आग लगी थी इस फैक्टरी में करीब दो महीने पहले भीषण आग लगी थी। फायर ब्रिगेड क...