मऊ, फरवरी 11 -- मऊ। वेलेंटाइन वीक में का खुमार युवाओं में सर चढ़कर बोल रहा है। चौथे दिन सोमवार को टेडी डे मनाया गया। युवाओं ने एक-दूसरे को टेडी बियर देकर प्यार का इजहार किया। स्कूल-कॉलेज, रेस्टोरेंट और पार्कों के आस-पास युवाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। गिफ्ट गैलरियों में पूरे दिन टेडी बियर खरीदने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही। वहीं, दादा-दादी, नाना-नानी ने भी अपने नाती-नातिन के साथ रूई-मखमली टेडी बियर गिफ्ट कर इस दिन को मनाया। बाजारों में कपल टेडी, डुअल हार्ट शेप टेडी बियर की डिमांड रही। वहीं, मंगलवार को दोस्तों के बीच दोस्ती मजबूत करने का वादा होगा और प्रॉमिस-डे मनाया जाएगा। सोमवार को शहर के सहादतपुरा, गाजीपुर तिराहा, बलिया मोड़, सिंधी कालोनी, आजमगढ़ मोड़, सदर बाजार, मुंशीपुरा, हठ्ठी मदारी सहित दोहरीघाट, मधुबन, अमिला, कोपागंज, घोसी, मुहम्मदा...