गोरखपुर, फरवरी 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। वेलेंटाइन वीक में आज टेडीबियर डे है। ऐसे में रविवार से ही युवाओं के साथ नवविवाहितों में टेडीबियर का क्रेज नजर आने लगा। आर्चिज गैलरी में डिजाइनर टेडीबियर के साथ बिल्ली, कुत्ता, हाथी के साथ स्माइली करेक्टर की भी बिक्री हुई। चॉकलेट और टेडीबियर के काम्बो पैक की भी मांग रही। मोहद्दीपुर से लेकर पैडलेगंज रोड पर लोग टेडीबियर की खरीदारी करते हुए नजर आए। आर्चिज गैलरी के मनीष बताते हैं कि टेडीबियर के साथ ही अन्य जानवर भी गिफ्ट के रूप में आ गए हैं। हालांकि टेडीबियर अब भी मांग में है। सर्वाधिक मांग टेडी बास्केट की है। जो 345 से लेकर 499 रुपये में बिक रहा है। शाहमाहरूफ में कारोबारी असलम बताते हैं कि प्रेमी युगल ही नहीं नवविवाहित भी टेडीबियर खरीद रहे हैं। हार्ट के आकार वाले टेडीबियर की मांग ज्यादा है। दिल्...