मुरादाबाद, फरवरी 14 -- हिन्दू संगठन की ओर से वैलेंटाइन डे पर ऐसा ऐलान किया है कि सभी सतर्क हो गए हैं। मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा है कि पाश्च्यात सभ्यता को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। कोई जोड़ा पार्कों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मिला तो उससे आपस में राखी बंधवाई जाएगी। वहीं शिव सेना ने भी दस दस लोगों की टीम बनाई है। बजरंग दल के ऐलान से पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है कि कहीं किसी तरह का हंगामा शोर न हो। बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि कोई प्रेमी जोड़ा वैलेंटाइन डे मनाने किसी भी मॉल, सिनेमाघर, कॉफी शॉप, कैफे, होटल अथवा किसी सार्वजनिक स्थान पर मिला तो बजरंग दल लड़के के राखी बंधवा देगा। अगर मनाना है तो पुलवामा हमले में शहीद वीरों की याद में दिवस मनाएं। इस दिन माता पिता के पूजन के दिवस में भी...