फरीदाबाद, फरवरी 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वेलेंटाइन डे सप्ताह की खुमारी अब अरावली की वादियों में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेले में भी दिखाई देने लगी है। युवा जोड़े मेला परिसर पहुंच रहे हैं। एक सप्ताह के दौरान आने वाले विभिन्न दिवसों को अपने अंदाज में मनाया। शुक्रवार को वेलेंटाइन डे है। इसके चलते गुरुवार को युवाओं ने सस्ते टेडी बीयर और खास रंग के फूलों की खरीदारी की। महाचौपाल पर वेलेंटाइन डे की शाम को मशहूर संगीतकार एआर रहमान का संगीत युवा जोड़ों के प्रेम में मिठास घोलने का काम करेगा। स्टॉल संचालकों ने मौके का लाभ उठाते हुए युवाओं के लिए 250 रुपये में बिकने वाले टेडी बीयर की कीमत 100 रुपये कर दी। बता दें कि वेलेंटाइन डे को विशेष बनाने के लिए युवा जोड़े एक दूसरे को टेडी बीयर देते हैं। इसके चलते टेडी बीयर की मांग बढ़ जाती है। मेल में दिल...