देवरिया, फरवरी 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। वेलेंटाइन-डे पर शुक्रवार को पुलिस का सख्त पहरा रहा। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के पार्क व मंदिरों में पुलिस तैनात रही। जबकि शहर के न्यू कालोनी स्थित पार्क समेत अन्य जगहों पर एसपी विक्रांत वीर ने खुद पहुंच कर जांच की। एसपी के पहुंचते ही पार्के में अफरा-तफरी मच गई और युगल भागने लगे। पार्क में जो युवक व युवती मिले, उनकी आइडी जांच करने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है। कहा जाता है कि संत वेलेंटाइन प्रेम और स्नेह के समर्थक थे और रोमन राज्य में प्रेमियों की शादी करवाते थे। शुक्रवार को वेलेंटाइन-डे को लेकर पुलिस सतर्क रही। शहर के न्यू कालोनी पार्क, सोमनाथ मंदिर के पास समेत विभिन्न जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी। इसके अलावा दुग्धेश्वर नाथ मंद...