मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता वेलेंटाइन डे के मौके पर शुक्रवार को नगर निगम के स्तर से शहर के तीन पार्कों में अतिरिक्त निगमकर्मियों की ड्यूटी के अलावा विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इनमें मिठनपुरा इलाके में स्थित शहीद जुब्बा सहनी पार्क के अलावा कंपनीबाग में स्थित सिटी पार्क (जॉर्ज स्मृति उद्यान) और इंदिरा पार्क शामिल हैं। सिटी पार्क व अन्य पार्कों में बड़ी संख्या में प्रेमी युगल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...