हापुड़, फरवरी 14 -- वेलेंटाइन वीक के साथ प्यार का इजहार भी गहरा होता जाता है। ऐसे में वेलेंटाइन वीक के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को वेलेंटाइन-डे का युवा दंपत्तियों में खासा उत्साह रहा। युवाओं ने अपने वेलेंटाइन को गुलाब और टैडी वाला बुके देकर अपने प्यार का इजहार किया। युवाओं ने अपने पार्टनर के साथ शहर के रेस्टोरेंट और होटल में रेड थीम पर लंच और डिनर कर मौज मस्ती की। वेलेंटाइन-डे की शुरूआत सात फरवरी को शुरूआत हुई। इस वीक में हर रोज नया अहसास, नया उपहार और प्यार का इजहार किया गया। युवाओं ने रोज-डे, चॉकलेट-डे, हग-डे और टैडी-डे आदि को अपने पार्टनर के साथ मनाया। इसी तरह युवाओं ने अपने वेलेंटाइन के साथ 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे मनाया। किसी ने अपने पार्टनर को गले लगाकर अपने दिन का हाल बयां किया तो किसी ने अपने पार्टनर को गुलाब और टैडी वाला बुके देकर...