साहिबगंज, फरवरी 15 -- साहिबगंज। वेलेंटाइन वीक के अंतिम दिन शुक्रवार को लोगों ने लाल गुलाब देकर अपने प्रेम-प्यार का इजहार किया। फूल दुकानदारों ने एक गुलाब फूल 15 रुपए तक बिका। लाल गुलाब फूल की ज्यादा डिमांड थी। मौके पर शहर के गंगा विहार पार्क, झरना किनारे कई प्रेमी जोड़े सैर-सपाटे करते देखे गये। वेलेंटाइन वीक के अंतिम दिन लाल गुलाब देने की रिवाज है। इसे देखते स्थानीय फुल विक्रेताओं ने आज के लिए अतिरिक्त लाल गुलाब फूल मंगाया था। अधिकांश लाल गुलाब की बिक्री सुबह ही चुकी थी। कई लोगों ने कई दिन पहले ही लाल गुलाब के लिए फुलवालों को एडवांस कर दिया था। जानकारी के अनुसार, शहर के तीन फुल विक्रेताओं ने बताया की इस मौके पर करीब 300 पीस लाल गुलाब बिके। आज इसके दाम भी अन्य दिनों से अधिक रहा। बहरहाल, वेलेंटाइन पर लाल गुलाब देने के साथ पूरा हो गया।

हिंदी...