नई दिल्ली, फरवरी 13 -- फरवरी का दूसरा हफ्ता प्रेमी जोड़ों के लिए बड़ा ही खास होता है। 7 तारीख से शुरू हुआ प्यार का खुमार, 14 तारीख को 'वेलेंटाइंस डे' के साथ परवान चढ़ जाता है। प्यार को समर्पित यह दिन कपल्स के लिए किसी दिवाली से कम नहीं। वो अपना प्यार, अपने दिल के जज्बात कई तरीकों से अपने पार्टनर के आगे बयां करते हैं। कोई बहुत सोच समझकर गिफ्ट प्लान करता है, तो कोई अपने दिल की बात किसी और तरीके से जाहिर करता है। खैर अब प्यार जाहिर करने के तरीके कई हो सकते हैं लेकिन शब्दों से ज्यादा ताकतवर शायद ही कुछ और हो। अपने दिल के जज्बातों को शब्दों में पिरो कर अपने पार्टनर के आगे रख दीजिए, यकीन मानिए उनके लिए इससे बेहतर वेलेंटाइन हो ही नहीं सकता। आपके इन्हीं जज्बातों को शब्द देने के लिए यहां कुछ प्यार भरी रोमांटिक शायरियां दी गई हैं, जो आप दोनों के प्...