नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक बार फिर अपने सिजलिंग अंदाज से फैंस को दीवाना बना रही है। सर्दियों का सीजन हो और वेलवेट का ट्रेंड ना दिखे, ऐसा हो नहीं सकता। इस साल भी मखमली कपड़े में बॉलीवुड हसीनाओं के गॉर्जियस लुक एक के बाद एक नजर आ रहे हैं। अगर आप वेलवेट की साड़ी को बोरिंग और आउटडेटेड समझती हैं तो जाह्नवी कपूर के इस लुक पर जरूर नजर डाल लें। जिन्होंने डिजाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन को पहनकर हर किसी को पलटकर देखने पर मजबूर कर दिया।अवॉर्ड शो में पहुंची जाह्नवी कपूर एनडीटीवी के अवॉर्ड शो में पहुंची जाह्नवी कपूर साड़ी में भी गजब की हॉट लग रही थीं। उनका विंटर रेडी लुक टेंपरेचर बढ़ाने के लिए काफी दिख रहा था। ब्लैक कलर की वेलवेट साड़ी को पहनकर पहुंची जाह्नवी बेहद अट्रैक्टिव दिख रही थीं। तो अगर आप विंटर वेडिंग में गेस्ट बनने वाली है...