नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा रेखा जी जब भी नजर आती हैं, फैशन अपने आप इतिहास बन जाता है। हाल ही में सामने आए उनके इस रेड साड़ी लुक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र और ट्रेंड्स उनसे सीखते हैं। क्रिसमस के आसपास सामने आया यह अंदाज रंगों, फैब्रिक और एलीगेंस का परफेक्ट मेल है, जिसमें रॉयल क्लास और फेस्टिव फील दोनों झलकते हैं।साड़ी डिटेल्स: रेखा जी ने यहां डीप रेड और बॉर्डो टोन की खूबसूरत साड़ी को चुना है जो सर्दियों और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है। साड़ी के साथ पहनी गई मैचिंग वेलवेट ट्यूनिक इस लुक को और भी रिच बना रही है। वेलवेट फैब्रिक ना सिर्फ सर्दियों में एलिगेंट लगता है, बल्कि यह आउटफिट को एक रॉयल टच भी देता है। साड़ी का फ्लो और ट्यूनिक की सॉफ्ट स्ट्रक्चर रेखा जी की ग्रेसफुल पर्सनैलिटी को खूबसूरती से कॉम्प्ल...