लातेहार, सितम्बर 10 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत नगढ़ा पंचायत के वेलवाड़ीह गांव में बरगद पेड़ के समीप मंगलवार को ट्रक ओनर व ग्रामीणों की बैठक शहदेव साव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। पूजा आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में जगन्नाथ यादव को अध्यक्ष, निश्चय कुमार को उपाध्यक्ष,गोपाल प्रसाद साहू व राजेश यादव को महामंत्री,विजय प्रसाद व रितेश यादव को सचिव जबकि मुकेश कुमार साव व अरविंद उरांव को कोषाध्यक्ष चुना गया। टेकलाल तुरी व त्रिवेणी तुरी को उपसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। मुख्य संरक्षक मंडली में प्रदीप यादव, प्रेम शंकर प्रसाद,कृष्ण प्रसाद, जगदीश यादव,संतोष यादव,परमेश्वर यादव,देवनारायण यादव,संजय यादव,झुना तुरी,जितेंद्र यादव,सहदेव ...