लखनऊ, जून 15 -- शहर में खोले गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के आवंटन में हुई गड़बड़ी को छुपाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसर लीपापोती में जुटे हैं। होटल-दुकान और संकरी गली में खोले गए सेंटरों की शिकायतों के मामले को संज्ञान में लेकर डीएम और एनएचएम अफसरों ने सीएमओ से रिपोर्ट तलब की थी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने केंद्र का आवंटन ठीक होने की गलत रिपोर्ट अफसरों को भेजकर मामले को निपटा दिया है। त्रिवेणी जन आरोग्य मंदिर को एक दुकान में खुलवा दिया गया है। इससे पहले जन आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य विभाग के एक डॉक्टर की ससुराल में खुला था। शिकायत होने के बाद अफसरों ने नोटिस देकर उस सेंटर की बिल्डिंग को बदला था। अफसरों ने त्रिवेणी नगर प्रथम में खुली परचून की दुकान में जन आरोग्य मंदिर खुलवा दिया था। पॉश कॉलोनी होने की वजह से यहां मरीजों की ओपीडी का ग्राफ भी...