जमशेदपुर, अप्रैल 17 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर शहरी इलाके में 9 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 6 अटल मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पहले ही 3.56 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। शहर में पहले से 16 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस और 17 मोहल्ला क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। दोनों केंद्रों की संख्या बढ़ने से लोगों को मोहल्ले में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी, ताकि एमजीएम और सदर अस्पताल पर मरीजों का लोड कम हो सके। सेंटर में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, आंख, नाक व कान की जांच, संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, गैर संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, ओरल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एजुकेशन और रेफरल की सुविधा मिलेगी।...