नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, का.सं.। उत्तर-पूर्वी जिले की वेलकम पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 4.5 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है। डीसीपी आशीष मिश्रा के मुताबिक, 18 नवंबर की दोपहर वेलकम थाना पुलिस को 100 फुटा रोड पर लूट की कोशिश की सूचना मिली। शिकायतकर्ता 22 वर्षीय हिमांशु ने बताया कि वह एक निजी फर्म में कैशियर है। कंपनी की नकदी बैंक में जमा कराने जा रहा था। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका नकदी वाला बैग छीनने की कोशिश की। हिमांशु के विरोध करने और स्थानीय लोगों के जुटने पर आरोपी घबरा गए और मौके से पैदल ही फरार हो गए। हड़बड़ी में वे अपनी बाइक वहीं छोड़ गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर मामला दर्ज किया और तकनीकी जांच के आधार प...