भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वेरायटी चौक के इनारा के पास बनने वाले शहर के पहले पिंक टॉयलेट के निर्माण को लेकर कुछ लोगों ने विरोध जताया। पिंक टॉयलेट के लिए खोदे गए गड्ढे को कुछ लोगों ने भर दिया। इसके बाद नगर आयुक्त डॉ. प्रीति के निर्देश पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य शुरू कराया। इस दौरान वार्ड के पार्षद के अलावा निगम के अन्य जिम्मेदार भी मौजूद रहे। नगर विकास विभाग के निर्देश पर शहर में तीन पिंक टॉयलेट बनाने की योजना है। इसके तहत वार्ड 38 के वेरायटी चौक के इनारा के पास पूर्व में बने प्याऊ और सांसद निधि कोष से निर्मित यूरिनल को तोड़कर मंगलवार को फाउंडेशन के लिए खुदाई करने की शुरुआत हुई थी। बुधवार को निगम के टीम के द्वारा फाउंडेशन की खुदाई का काम पूरा कर लिया गया था तो कुछ स्थानीय लोगों द्वारा फाउंडेशन के गड्ढ...