भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार को दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित वेरायटी चौक के पास दो बाइक पर सवार लोग आपस में भिड़ गए। लगभग दस मिनट तक बीच सड़क पर मारपीट होती रही। वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर बताया कि आगे चल रहे बाइक में पीछे से आ रहे बाइक से ठोकर लग गई। उसी बात को लेकर पहले दोनों बाइक पर सवार लोगों के बीच विवाद हुआ फिर मारपीट शुरू हो गई। एक बाइक पर सवार युवक को नीचे गिराकर पीटा गया। स्थानीय दुकानदार और लोगों ने मामले को शांत कराया। उसके बाद दोनों बाइक सवार वहां से निकल गए। घटना को लेकर किसी ने थाने में शिकायत नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...