फतेहपुर, नवम्बर 1 -- फतेहपुर। देशभर के कई हिस्सो से बीते दिनों कफ सीरप से बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद औषधि विभाग ने जिले में दवाओं की गुणवत्ता जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया। विभाग ने सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी मेडिकल स्टोर्स तक जांच की। जिले के ड्रग वेयरहाउस से बच्चों में इस्तेमाल की जाने वाली चार प्रमुख दवाओं के नमूने एकत्र कर जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इनमें कफ सीरप, पैरासिटामोल सस्पेंशन, एंटीबायोटिक सिरप और मल्टीविटामिन सिरप शामिल थे। लेकिन किसी भी दवा का नमूना न फेल हुआ और न ही किसी दवा के वितरण पर रोक लगाई गई थी। कन्नौज में सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली एक सूजन की दवा के जांच में फेल हो जाने के बाद विभाग सोमवार से फिर से अभियान चलाकर नमूने भरेगा। कन्नौज में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली दवा भी जांच में फेल ...