साहिबगंज, जून 25 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल के ड्यूटी रूम व आयुष्मान केंद्र में लगे बायोमीट्रिक मशीन खराब हो गई है। उसके बदले वेयर हाउस व दवा स्टोर में बायोमीट्रिक मशीन लगाई है। हालांकि इससे अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को हाजरी बनाने में काफी दिक्कत हो रही है। कई स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि बायोमीट्रिक मशीन को अस्पताल के ड्यूटी रूम या आयुष्मान केंद्र में ही लगाने की जरूरत थी। इससे हाजरी बनाने में परेशानी नहीं होती। स्वास्थ कर्मियों ने बताया कि वे लोग सुबह नौ बजे ड्यूटी आते हैं। आमतौर पर सुबह 10 बजे से पहले वेयर व स्टोर रूम नहीं खुलता है। इसके चलते हाजरी समय पर नहीं बन पाती है। जबकि शाम व रात के शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी बायोमीट्रिक मशीन से हाजरी नहीं बना पाता है। ऐसा इसलिए कि शाम पांच बजे के बाद वेय...