बरेली, मई 29 -- ईवीएम की सुरक्षा का जायजा लेने बुधवार को डीएम अविनाश सिंह परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस पहुंचे। डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों को हर वक्त सक्रिय रखने के निर्देश दिए। डीएम ने सीसीटीवी के जरिए वेयर हाउस के बाहर से गुजरने वाले व्यक्ति और वाहनों की निगरानी भी करने को कहा। वेयर हाउस में सुरक्षा के मानक पूरे करने के निर्देश दिए। डीएम ने साफ-सफाई को लेकर खास फोकस किया। ईवीएम के रखरखाव को लेकर भी अधिकारी-कर्मचारियों को अलर्ट किया। इस मौके पर एडीएम फाइनेंस संतोष सिंह, एसओसी चकबंदी पवन कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...