जहानाबाद, जून 9 -- जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को लगातार बल दिया जा रहा है। सोमवार को जिले में उपलब्ध ईवीएम (बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट) की प्रथम स्तरीय जांच यानि एफएलसी का कार्य प्रारंभ किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने इसे लेकर ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर एफएलसी प्रक्रिया की मौके पर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आयोग के गाइडलाइन के अनुसार पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि यह कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में पारदर्शिता एवं मानकों का पूर्णत: पालन करते हुए किया जा रहा है। एफएलसी प्रक्रिया के निष्पादन के लिए इसीआईएल के आठ तकनीकी अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। जांच प्रक्रिया के दौरान प्रत्...