प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। धूमनगंज निवासी किरन देवी ने स्टार स्टील वर्कशॉप कंपनी लखनऊ के मालिक अब्दुल बदूद के खिलाफ 15 लाख रुपये एडवांस लेने के बावजूद सात महीने से काम नहीं करने और रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज देने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अब्दुल बदूद खुद को माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताते हुए जान से मारने तक की धमकी दे रहा है। किरन देवी की तहरीर के मुताबिक, हरवारा में 4000 वर्गफीट जमीन पर वेयर हाउस के निर्माण के लिए अब्दुल बदूद से 26 लाख रुपये में बातचीत तय हुई थी। बतौर एडवांस अब्दुल बदूद को 15 लाख रुपये भी ऑनलाइन जमा किया गया। लेकिन, सात महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। आरोप है कि 22 जुलाई 2025 को किरन देवी के बेटे वंश से अब्दुल बदूद ...