पटना, जुलाई 3 -- वेयरहाउस से निकल रहे ट्रक की चपेट में आने से एक निजी कंपनी के गार्ड की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। घटना फतुहा के सुकुलपुर के पास मंगलवार देर रात की है। इसके बाद उग्र लोगों ने रात को ही एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। वहीं, बुधवार की सुबह आक्रोशितों ने आगजनी कर पटना-बख्तियारपुर फोरलेन को करीब चार घंटे जाम कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय विधायक के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए। सुकुलपुर स्थित एक वेयरहाउस में दौलतपुर निवासी स्व. शिवकुमार सिंह का 45 वर्षीय पुत्र केशरी कुमार उर्फ मंटू गार्ड था। मंगलवार की देर रात वह वेयरहाउस से निकल रहे एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद चालक कुछ दूर जाकर फोरलेन पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद वहां के अन्य कर्मचारी उग्र हो गए और...