मऊ, जुलाई 18 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का वाह्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में लगे सील पैक ताले को खुलवाकर अंदर लगे फायर सिलेंडरों की वैधता समाप्त हो जाने की दृष्टिगत उक्त फायर सिलेंडरों का रिफिलिंग कराया। साथ ही वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, कंट्रोल रूम, कक्ष वार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों एवं रोशनदानों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाह्य सुरक्षा व्यवस्था की अनवरत निगरानी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने क...