लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- लखीमपुर। लखीमपुर के राज्य भंडारण निगम के गोदाम (एसडब्ल्यूसी वेयरहाउस) में रखा गेहूं भीगा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गोदाम में रखा गेहूं कैसे भीगा, इसके बारे में कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है। वहीं, आरोप है कि गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए इस पर पानी डाला गया है। पीडीएस के लिए उठान के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया था। हालांकि गोदाम के मैनेजर ने गेहूं भीगने की बात से इंकार करते हुए बताया कि कीटों से बचाने के लिए स्प्रे कराया जाता है। लखीमपुर शहर के बाहर इण्डस्ट्रियल एरिया में एसडब्ल्यूसी गोदाम है। यहां भंडारित अनाज से पीडीएस के गेहूं का उठान कराया जाता है। उठान के दौरान गोदाम के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गोदाम में रखी गेहूं की बोरियां व भीगा गेहूं दिख रहा है। कई बोरियों में तो गेहूं जमन...