गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गांव बिनौला में कपड़ों के एक वेयरहाउस में गुरुवार को आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लाखों रुपये का सामान जलने का अनुमान है। हालांकि, नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है। दमकल विभाग को गुरुवार सुबह नौ बजे वेयरहाउस में आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग की मानेसर, भीम नगर, सेक्टर-37 से दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि पहले मानेसर से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग की भयावता को देखते हुए गुरुग्राम, पटौदी से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। करीब तीन घंटे के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नही...