सीवान, नवम्बर 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने शनिवार को भंटा पोखर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण कर वहां लागू सुरक्षा मानकों का जायजा लिया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा अनिवार्य है। इसी क्रम में डीएम ने वेयर हाउस परिसर में मौजूद सभी सुरक्षा उपायों की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, रिकॉर्डिंग सिस्टम, डेटा बैकअप, प्रकाश व्यवस्था और गोदाम की सुरक्षा परिधि की स्थिति का परीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा में तैनात जवानों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और उन्हें चौकसी बढ़ाने तथा हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी तरह ...