फरीदाबाद, जुलाई 1 -- फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए. श्रीनिवास ने सोमवार को फरीदाबाद स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम मशीनों के सुरक्षित रख-रखाव की विस्तृत जानकारी ली साथ ही वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों से सख्त निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विशेष रूप से वेयरहाउस की सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की और अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वेयरहाउस में रखे अग्निशमन यंत्रों की स्थिति को भी जांचा और संतोषजनक पाया। साथ ही निर्देश दिया कि इन यंत्रों की समय-समय पर जांच की जाए। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि यह निरीक्षण एक त्रैमासिक रूटीन...