चाईबासा, अक्टूबर 9 -- गुवा । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के स्टील सचिव संदीप पौंड्रिक, अध्यक्ष अमरेंदू प्रकाश एवं निदेशक एम. आर. गुप्ता गुरुवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:45 बजे गुवा पहुंचे। उनके आगमन पर सेल के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया और सुरक्षा स्कॉर्ट के साथ उन्हें सेल डायरेक्टर बांग्ला ले जाया गया। बांग्ला परिसर में सीआईएसएफ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। वहां लगभग आधे घंटे के विश्राम के बाद तीनों शीर्ष अधिकारी गुवा सेल के राजाबुरु खदान के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। निरीक्षण के दौरान स्टील सचिव ने खदान की वर्तमान स्थिति और उत्पादन की संभावनाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद स्टील सचिव संदीप पौंड्रिक ने कहा कि राजाबुरु खदान का पुनः संचालन क्षेत्र के वि...