नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कथित तौर पर गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर आधारित वेब सीरीज 'यूपी 77' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि इस स्तर पर वेब सीरीज की रिलीज में दखल देने का कोई आधार नहीं है। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ विकास दुबे की पत्नी रिचा की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में कहा गया था कि यदि वेब सीरीज रिलीज होती है, तो इससे उन्हें मानसिक आघात और उत्पीड़न झेलना पड़ेगा। अदालत को निर्माताओं ने बताया कि वेब सीरीज 'यूपी 77' पूरी तरह काल्पनिक है और इसका विकास दुबे के जीवन से कोई संबंध नहीं है। कोर्ट ने निर्माताओं के बयान को रिकॉर्ड करते हुए उन्हें इस संबंध में एक सार्वजनिक बयान जारी करने का निर्देश भी दिया। मामले में अगली सुनवाई सात जनवरी को होगी। ग...