प्रयागराज, मार्च 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। आयकर विभाग के आयकर निरीक्षक मदन कुमार एक बार फिर अपने अभिनय का कौशल दिखाने जा रहे हैं। वह कई चर्चित वेब सीरीज में अभिनय कर चुके हैं। अब नई वेब सीरीज 'गुलगुला की शूटिंग कर रहे हैं। जो शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर केंद्रित है। सीरीज जून में रिलीज होगी। खास बात है कि शूटिंग के लिए उन्हें विभाग से छुट्टी लेने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि छुट्टी के दिन शूटिंग के लिए जाते हैं। बचपन से ही सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले निरीक्षक प्रयागराज में पिछले 25 वर्षों में 50 से अधिक नाटकों में अभिनय कर चुके हैं। मदन कुमार ने मैक्स प्लेयर व अमेजॉन प्राइम पर रक्तांचल, फिसड्डी, टीवीएफ की कोर्ट कचहरी, हैरी बवेजा की भागवत, प्रख्यात निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की घमासान व प्रकाश झा की वेब सीरीज लालबत्...