जौनपुर, मई 26 -- मनोरंजन के लिए बन रही फिल्में, टीवी शो और वेब सीरीज अब अपराधियों को अपराध के तरीके भी बताने लगी हैं। इसी तरह यूपी के जौनपुर में एक वेब सीरीज के स्टाइल में पिता और दो बेटों की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई। वेब सीरीज पाताल लोक के हथौड़ा त्यागी की तरह आरोपी ने तीनों पर हथौड़े से कई वार किए और अपनी पहचान छिपाने को सबूत मिटाने की कोशिश में सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गया। ट्रिपल मर्डर से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। जौनपुर ट्रिपल मर्डर में अभी तक पुलिस को ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस को शवों के पास हथौड़ा और 4 मोबाइल फोन भी मिले हैं। इनके जरिए पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है। सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान मुमकिन थी लेकिन शातिर आरोपी डीवीआर निकाल ले गए। पुलिस का कहना है कि मामला रंजिश का लग रहा...