मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- कस्बा निवासी अभिनेता नईम राणा की वेब सीरीज राजपाल हज्जाम का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। नईम राणा पूर्व में भ्रूण हत्या व प्रदूषण पर फ़िल्म बनाकर सुखियां बटोर चुके हैं। बुढ़ाना निवासी अभिनेता नईम राणा टेली फ़िल्मों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्में व वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। अभिनेता नईम राणा ने बताया कि उनकी वेब सीरीज राजपाल हज्जाम 1 जनवरी को सात भागों में रिलीज होगी। वैसे तो अभिनेता इसे काल्पनिक कहानी बता रहे हैं। जबकि राजपाल हज्जाम जिला बागपत के गांव रमाला का निवासी था। जिसने सेन (नाई) परिवार में जन्म लिया था, समाज में भेदभाव से तंग आकर उसने हथियार उठा लिए थे। वर्ष 1990 के दशक में उसका आतंक रहा है। उसकी गिनती प्रदेश के टॉप-10 अपराधियों में होती थी और उस पर 50 से अधिक मुकदमें ...