नई दिल्ली, जून 21 -- सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक पंचायत में रिंकी का किरदार निभाने वाली सांविका को पसंद किया गया था। रिंकी और सचिव जी की जोड़ी ने भी ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया। नया सीजन आने वाला है लेकिन उससे पहले सांविका के एक पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में इंडस्ट्री में मिल रहे एक आउटसाइडर के ट्रीटमेंट पर बात की है। एक्ट्रेस ने लिखा है कि काश वो किसी पावरफुल फैमिली से होती या इंडस्ट्री में इनसाइडर होती तो उन्हें ज्यादा अच्छे से ट्रीट किया जाता।सांविका का पोस्ट सांविका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "कभी-कभी मैं चाहती हूं कि मैं एक इनसाइडर होती या शायद बहुत पावरफुल बैकग्राउंड से होती, तो चीजें इतनी आसान होती (शायद, मुझे नहीं पता), सम्मान पाने और समान व्यवहार किए जाने जैसी बुनियादी बातें। संघर्ष कम ...