बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। बोकारो के युवा कलाकार रामानुज जल्द ही ओटीटी वेब सीरीज काल भैरव में दिखेंगे। रामानुज काल भैरव के साथ द्वंद करते हुए दिखाई देंगे। वेब सीरीज में अगम्यसुर सेनापति की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिसे देखना बहुत ही रोचक व मजेदार होगा। इससे पहले हाल ही में रामानुज ने बॉलीवुड फिल्म बस्तर किया। जिनका निर्देशन व लेखन द केरला स्टोरी के डायरेक्टर सवुदीप्तो सोन ने किया था। वहीं अजय देवगन की फिल्म भोला में उनके जोरदार अभिनय को सभी ने सराहा था। रामानुज ने इससे पहले कई धारावाहिकों में काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...