नई दिल्ली, फरवरी 15 -- TVF की पॉपुलर वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' को पसंद किया गया था। पहला सीजन जबरदस्त हिट होने के बाद दूसरा सीजन भी पसंद किया गया। ये सीरीज UPSC की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों अभिलाष, गुरी और एसके की जिंदगी पर आधारित है। ये सीरीज संघर्ष, दोस्ती और ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव को भी खूबसूरती से दिखाती है। पहले दो सीजन ने ऑडियंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ी और अब मेकर्स ने फैंस के लिए 'गुरी धैर्या की लव स्टोरी' ले आए हैं। 14 फरवरी 2025 को TVF ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'एस्पिरेंट्स' की ऑडियंस के लिए ऐलान किया। उन्होंने सीरीज के नए स्पिन-ऑफ 'गुरी धैर्या की लव स्टोरी' का पोस्टर जारी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। इस पोस्टर में गुरी के किरदार में शिवांकित सिंह परिहार और धैर्या उर्फ नमिता को पार्क में एक बेंच पर बैठे देखा जा सकता है। पो...