लखनऊ, नवम्बर 25 -- काकोरी। वेब सीरीज़ के एक अभिनेता के मोबाइल को हैक कर साइबर ठगों ने उसके खाते से दो लाख रुपये पार कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिनेता के 1,94,576 रुपये वापस दिला दिए। पीड़ित ने पुलिस की तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि काकोरी के मुगलान मोहल्ला निवासी मिर्ज़ा अजहर बेग वेब सीरीज़ में अभिनय करते हैं। उनके मोबाइल पर 18 सितंबर को साइबर अपराधियों ने एक एपीके फ़ाइल भेजी थी। फ़ाइल डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो गया और अपराधियों ने खाते से ईमैनडेट के जरिए 10 बार में दो लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...