लखीसराय, फरवरी 25 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में सोमवार को वेब कास्टिंग के माध्यम से किसान सम्मान समारोह योजना का प्रसारण किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी शौकत अली के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़कर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान और किसान सलाहकार आदि लाभान्वित हुए। ज्ञात हो कि भागलपुर के एयरपोर्ट मैदान में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों को मिलने वाले सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त हस्तांतरित की गई। जिसके ऑनलाइन ट्रांसफर होते ही किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार की राशि क्रेडिट होने की सूचना तत्काल मोबाइल पर आने लगी। पीएम के संबोधन में किये गए किसानों और बिहार वासियों की उन्नति के अनुभवों को किसानों ने ध्यान से सुना। जिसमें बिहार में हो रहे बड़े स्तर पर मछली पालन, मखा...