मेरठ, जून 1 -- नीलकंठ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में शनिवार को जनरेटिव एआई की शक्ति को उजागर करना विषय पर उद्योग-केंद्रित वेबिनार आयोजित किया गया। वेबीनार में जनरल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता जेनरेटिव आई के प्रिंसिपल कंसलटेंट सौरभ सती रहे। वक्ताओं ने जनरेटिव एआई और इसका उद्योग पर प्रभाव को लेकर व्याख्यान दिया। करियर संभावनाएं एवं आवश्यक स्किलसेट्स, एआई-सक्षम एप्लिकेशन का प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी दी गई। चेयरमैन ब्रजवीर सिंह ने कहा कि संस्थान छात्रों को नवीनतम तकनीकी रुझानों से जोड़ने हेतु प्रतिबद्ध है। डायरेक्टर जनरल डॉ. योगेश भौमिया, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. पंकज चौधरी, डायरेक्टर इंजीनियरिंग डॉ. विशाल कोहली, तथा डायरेक्टर विद्यापीठ डॉ. अमित गुप्ता ने आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...